रांची न्यूज डेस्क: रांची में सोमवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां सेंट जेवियर्स कॉलेज की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा का नाम समृद्धि गुप्ता था, जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के जसपुर की रहने वाली थी और यहां ईस्ट जेल रोड स्थित चंद्रप्रिया हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सुबह उसका शव कमरे से बरामद हुआ, जिससे पूरे परिसर में सनसनी फैल गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समृद्धि अपनी एक सहपाठी के साथ कमरे में रहती थी। रोज़ाना की तरह सोमवार सुबह करीब सात बजे उसकी रूममेट ट्यूशन के लिए हॉस्टल से बाहर गई थी। जब वह लगभग 10 बजे लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी गई।
खबर पाकर लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर समृद्धि दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थानेदार रूपेश कुमार ने बताया कि घटना को पढ़ाई से जुड़े तनाव के अलावा पारिवारिक विवाद के नजरिए से भी देखा जा रहा है।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें समृद्धि ने साफ लिखा है कि उसकी मौत में किसी का हाथ नहीं है। उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और यह भी लिखा कि वह एक अच्छी बेटी और बहन नहीं बन सकी। इस घटना से छात्रा के परिवार के साथ-साथ कॉलेज और हॉस्टल में भी गहरा आघात पहुंचा है।